सरकारी स्कूलों में गिरती गुणवत्ता के लिए किये नए ऐलान: गहलोत सरकार
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में गिरती गुणवत्ता से चिंतित गहलोत सरकार ने इसमें सुधार के लिए कई कदमों का ऐलान किया है. तो वहीं राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अब अच्छे टीचरों को सम्मान के साथ-साथ कई तरह के आर्थिक लाभ देने का भी फैसला किया है.
बता दे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर के ऐसे शिक्षक जिन्हें बेहतर पढ़ाई के लिए सम्मानित किया गया हो, उन्हें राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मानित शिक्षकों को राजस्थान आवासन मंडल के बनाए हुए फ्लैट और राज्य सरकार के पास उपलब्ध सरकारी जमीन भी रियायती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी.
posted by : kritika