2 लाख परिवारों के खाते में 6-6 हजार रुपये किए ट्रांसफर – CM नीतीश
बिहार के 227650 परिवारों को प्रति परिवार रुपये का भुगतान किया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इसका शुभारंभ किया है। पहले चरण में बाढ़ग्रस्त जिलों के इतने परिवारों को उनके खाते में जो राशि भेजी गई है वह 136 करोड़ 98 लाख 94 हजार रु है।
बता दे बाढ़ग्रस्त 15 जिलों के 95 प्रखंडों के 616 पंचायतों में करीब 722000 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से प्रभावित परिवारों को निर्धारित सहायता राशि प्रति परिवार 6000 रुपए की दर से रिलीफ का भुगतान किया जाना है। यह राशि उनके बैंक खाते में जाएगी। इसकी शुरुआत खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। 227600 परिवारों को आज उनके खाते में राशि भेजी गई है जो 48 घंटे के अंदर मिल जाएगी।
POSTED BY
RANJANA