बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर कसा तंज
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर एक तीक्ष्ण ट्वीट किया है. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा मुंबई की सभा में राफेल मामले को उठाने को लेकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें राफेल पर दिक्कत थी, अब राफेल की पूजा को लेकर भी मुसीबत है.
बता दे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘राहुल गांधी कांग्रेस के स्टैंडिंग कॉमेडियन हैं, और उनका तोता रटंत अभी भी चालू है. विजयवर्गीय ने लिखा कि चुनावी रैलियों में भी उनका राग राफेल चलता रहा. पहले उन्हें राफेल की खरीदी में खामियां दिखती थीं, अब उन्हें राफेल की पूजा पर भी आपत्ति है.’
POSTED BY
RANJANA