आज से शुरू कार्तिक महीना, जाने त्योहारों की दृष्टि से क्या है इसका महत्व
आज यानि 14 अक्टूबर 2019 से साल का सबसे पवित्र महीना व त्योहारों का महीना कार्तिक माह शुरू होने जा रहा है. कार्तिक महीना उत्सवों और दान-पुण्य का महीना माना जाता है. कार्तिक महीने की शुरुआत 14 अक्टूबर से हुई है जो 12 नवंबर को समाप्त होगी. इस महीने में कई धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम होते हैं. इस महीने में खासतौर पर तुलसी और शालिग्राम की विशेष पूजा और आराधना की जाती है. यह महीना त्योहारों का महीना होता है.
आपको बता दे ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने इसी महीने में तारकासुर राक्षस का वध किया था. इसी कारण के चलते इस महीने का नाम कार्तिक माह पड़ा. कार्तिक माह में भगवान कार्तिकेय और तुलसी की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. साथ ही इसी महीने तुलसी विवाह भी होता है.
POSTED BY
RANJANA