चुनाव घोषित होने से पहले वोटरों का मूड भांपने निकले – मुख्यमंत्री रघुवर दास
झारखंड में विधानसभा चुनाव की नियम और क़ानून के अनुरूप घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आक्रामक तरीके से इसका आगाज कर दिया है। वे संताल परगना सरीखे इलाके से अपने अभियान का श्रीगणेश कर आज कोल्हान में दौरे के दूसरे चरण को नतीजा देने पहुंचे हैं।
बता दे भाजपा की निचली सांगठनिक इकाइयों से रास्ता तय कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले रघुवर इस बात को भली–भाँति,समझते हैं कि आसानी से विजय,हाथ में नहीं आती। यही वजह है कि पूरे अभियान की कमान हाथ में लिए वे आमलोगों का मूड का अनुमान लगाने निकले हैं।
POSTED BY
RANJANA