पीएम आवास में देगी नि:शुल्क बिजली-पानी का कनेक्शन – झारखंड सरकार
जुगसलाई में प्रधानमंत्री आवास लेने वाले गरीब परिवार को गैस एवं बिजली-पानी कनेक्शन नि:शुल्क मिलेगा। सरकार ने जीवन स्तर में सुधार के लिए यह आदेश दिया है। अंगीकार अभियान के मद्देनजर जुगसलाई नगरपरिषद के कर्मचारी योजना को सफल बनाने में जुटे हैं।
बता दे जुगसलाई नगरपरिषद क्षेत्र कर 14 वार्डो में अभी 35 पीएम आवास बन रहे हैं, जिनमें 23 में गृहप्रवेश हुआ है जबकि तीन मोहल्ले से 11 लोगों ने आवेदन दिया है। इससे कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव ने वार्ड स्तर पर टीम बनाई है, जिससे लोगों को उज्ज्वला समेत अन्य सुविधा जल्द मुहैया करवा सके।
POSTED BY
RANJANA