भाजपा के 14 उम्मीदवार कमल निशान पर लड़ेंगे चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुवाव में इस बार गठबंधन के छोटे दलों को 14 उम्मीदवार भाजपा के कमल निशान पर चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र में भाजपा 164 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वही शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं गठबंधन की 14 सीटें छोटे दल उम्मीदवारों के लिए दा गई हैं. जो भाजपा के निशान से चुनाव लड़ेंगे.
बता दे इनमें रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, सदाभाऊ खोट की पार्टी रियायत क्रांति, शिवसंग्राम और राष्ट्रीय समाज पक्ष शामिल हैं. इनके उम्मीदवार इस बार भाजपा के चुनावी चिह्न कमल निशान से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
POSTED BY
RANJANA