महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सिक्का होगा जारी: ब्रिटेन सरकार
ब्रिटेन की सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उनकी याद में एक सिक्का जारी का फैसला किया है तो वहीँ ब्रिटेन के वित्त मंत्री साजिद जावेद ने यह जानकारी दी.
साथ ही साजिद जावेद ने कहा कि अथॉरिटीज से सिक्का जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को कह दिया गया है, ताकि दुनिया गांधी की शिक्षाओं को याद रखे. वहीँ लंदन में 10 अक्टूबर को GG2 पॉवर लिस्ट के कार्यक्रम के मौके पर साजिद जावेद ने कहा कि इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जा चुका है.
बता दे GG2 पॉवर लिस्ट के तहत ब्रिटेन में टॉप 101 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की जाती है. साजिद जावेद को इस सूची में पहला स्थान मिला है. तो वहीँ इस सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय मूल की प्रीति पटेल हैं, जो कि ब्रिटेन की गृह सचिव हैं. यह पहली बार है जब कैबिनेट की पहले चार पदों में से दो पर ‘ब्लैक’ या एशियाई मूल के नेताओं का कब्जा है.
posted by : kritika