हिंडन एयरपोर्ट से आज से शुरू होगी उड़ान सेवा
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर आज से उड़ान सेवा शुरू होगी। पहली उड़ान पिथौरागढ़ के लिए दोपहर एक बजे होगी। नवंबर में शिमला और कर्नाटक के हुबली के लिए उड़ान शुरू होगी। उड़ान शुरू होने से पहले ही दिवाली तक विमान की सीटें फुल हो गई है। अभी से यह हाल है कि दिवाली पर पिथौरागढ़ जाने के लिए लोगों को सीट नहीं मिल रही है। हिंडन से पिथौरागढ़ का किराया 2270 रुपए और पिथौरागढ़ से हिंडन तक का किराया 2470 रुपए है।
आपको बता दे हिंडन एयरपोर्ट से अभी, इसी समय दो एयरलाइंस संचालित की जाएगी। ये दो एयरलाइंस है- स्टार और हेरिटेज एयरलाइंस। यहां से सप्ताह में छह दिन विमान उड़ाने की घोषणा की गई है। सोमवार से बुधवार और शुक्रवार से रविवार को ही हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट मिल सकेगी।
POSTED BY
RANJANA