आतंकियों ने ईरान के ऑयल टैंकर पर छोड़ी दो मिसाइलें
सऊदी अरब के तट के नजदीक इरान के तेल टैंकर पर दो मिसाइलों से हमले हुए जिसके बाद भारी विस्फोट हुआ। साथ ही इसमें तेल टैंकर को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है। बता दे ईरान की तेल कंपनी ने कहा है कि सबिती नाम के सुपर टैंकर को शुक्रवार की सुबह जेद्दा बंदरगाह से 60 मील की दूरी पर ये हमले हुए। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस हमले से वेसेल के दो टैंकों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे लाल सागर में तेल लीक होने का खतरा मंडराने लगा है।
साथ ही यह भी बताया है कि यह टैंकर लाल सागर के रास्ते अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहा था। वहीँ ये हमले ऐसे समय पर हुए हैं जब अमेरिका और चीन में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है।
posted by : kritika