कर्नाटक के पूर्व डिप्टी CM जी परेमश्वर के ऊपर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा
कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के ऊपर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है.सवाददाताओ के मुताबिक, आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने जी परमेश्वर के घर और उनसे जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी की है,
बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में आयकर विभाग को कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं. मेडिकल एडमिशन के लिए बड़े स्तर पर कालाधन जमा करने वाली एक ट्रस्ट से संबंधित केस में जी परमेश्वर फंसे हैं.
POSTED BY
RANJANA