विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
बता दे भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। विराट कोहली अब भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 50वीं बार कप्तानी करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। विराट से पहले महेंद्र सिंह धौनी इकलौते ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए 50 या इससे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी की है।
विराट इसके साथ ही सौरव गांगुली से भी आगे निकल गए हैं। सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है। सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी के मामले में इस तरह से विराट दूसरे पायदान पर विराजमान हो गए हैं। वहीं धौनी भारत के लिए 60 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।
POSTED BY
RANJANA