इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव ट्रेड फेयर 11 अक्टूबर से होगा शुरु
यदि आप भी ट्रेड फेयर घूमने के शैकीन हैं तो आपके लिए बिल्कुल नयी तरह का ट्रेड फेयर इंतजार कर रहा है. अगर आप किसी कोऑपरेटिव से जुड़े हैं और अपना प्रोडक्ट इंटरनेशनल लेवल तक ले जाना चाहते हैं तो भी ये ट्रेड फेयर आपका इंतज़ार कर रहा है. ये है इंडिया इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव्स ट्रेड फेयर है. 35 देशों के 150 को-ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़े किसान, सेल्फ हेल्प ग्रुप संस्थाएं इसमें भाग ले रहे हैं. दिल्ली के प्रगति मैदान में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ये तक चलेगा.
आपको बता दे इस ट्रेड फेयर में ट्रेड फेयर में Textile से संबंधित गिनिंग, स्पिनिंग, पावरलूम, गारमेंट्स, हैंडीक्राफ्टस, जूट,सिल्क, कॉयर से संबंधित प्रोडक्ट्स और मशीनरी होगी. FMCG Health Care, Hospitality से संबंधित कंज्यूमर गुड्स,रीटेल, डेयरी,टूरिज्म से संबंधित प्रोडक्ट्स और सर्विसेज होंगी. Trade and Marketing में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स, कोल्ड स्टोरेज प्रोडक्ट्स,मरीन प्रोडक्ट्स ,वेल्यू चेन, ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर , इंश्योरेंस , कॉपरेटिव बैंक सर्विसेज, क्रेडिट्स सर्विसेज से जुडे प्रोडक्ट्स और सॉल्युशन होगा.
POSTED BY
RANJANA