दीपावली तक मिलेगी 24 घंटे बिजली – योगी सरकार
उत्तर-प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीवाली पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. बाजारों की रौनक और अंधेरा दूर करने के लिए योगी सरकार ने जनपदों के साथ-साथ गांवों में भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति देने का ऐलान किया है. यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने इसके लिए अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के प्रबंध किए हैं.
सूत्रों के अनुसार, दुर्गापूजा, दशहरा से लेकर दीपावली तक गांवों में बिजली कटौती नहीं होगी. इस दौरान स्थानीय फाल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हो, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है. गैंग की संख्या अधिक रखने और सभी जरूरी उपकरणों का इंतजाम पहले से करने के लिए कहा गया है.
POSTED BY
RANJANA