केजरीवाल के डेनमार्क दौरे को नहीं मिली मंजूरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीतिक मंजूरी नहीं मिलने के कारण सी-40 जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे. तो वहीँ सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने इस दौरे के लिए केजरीवाल को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. केजरीवाल को मंजूरी नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के खिलाफ इतनी बुरी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है.
वहीँ संजय सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल वहां मौज करने के लिए नहीं जा रहे थे बल्कि उनका यह दौरा एशिया के शीर्ष 40 शहरों के मेयर को यह समझाने के लिए है कि दिल्ली के प्रदूषण में 25% की कमी कैसे हुई? वह दिल्ली के प्रदूषण पर ‘विषम-सम’ के लाभ की व्याख्या करने जा रहे थे.
posted by : kritika