PM नरेंद्र मोदी ने दशहरा कार्यक्रम में कहा “उत्सव जोड़ते हैं, मोड़ते हैं, उत्साह भी भरते हैं”
विजयादशमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में दशहरा कार्यक्रम में पहुंचे. तो वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्योहार लोगों को एक साथ लाता है और भारत उत्सवों की भूमि है. साथ ही कहा 365 दिन में शायद ही कोई एक दिन बचा होगा जब हिंदुस्तान के किसी न किसी कोने में उत्सव ना मनाया जाता हो.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्सव जोड़ते हैं, मोड़ते हैं, उत्साह भी भरते हैं. तो वहीँ आगे कहा कि आज विजयादशमी का पर्व है और उसके साथ-साथ हमारी वायुसेना का जन्मदिन भी है. हमारे देश की वायुसेना जिस प्रकार से पराक्रम की नई-नई ऊंचाईयां प्राप्त कर रही है.
posted by : kritika