बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान – उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले ही बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. सामना को दिए एक साक्षात्कार में उद्धव ने कहा कि सरकार बनने के बाद मंत्रीमंडल में सम समान फार्मूला होगा. मतलब 50-50 के रेश्यो में दोनों पार्टियों के विधायक मंत्री पद संभालेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे यह साफ रहेगा कि किस को क्या करना है और किस तरह से सरकार चलानी है.
बता दे सामना के संपादक संजय राउत को दिए साक्षात्कार में उद्धव ने कहा कि हां, मैंने गठजोड़ के लिए जोड़ तोड़ की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता चंद्रकांत पाटिल और देवेंद्र बोल रहे थे कि हमारी मुसीबत समझिए, मैंने समझी भी. अब सम समान फॉर्मूले पर सरकार बनाई जाएगी. जल्द ही लोगों को यह समझ भी आएगा. मैंने तय किया कि शिवसेना को क्या करना चाहिए, मुझे क्या करना चाहिए.
POSTED BY
RANJANA