फर्जी कागज बनाकर 300 करोड़ में बेच दिया हैदराबाद का महल
मुंबई की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने दो पूर्व कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 300 करोड़ के हैदराबाद के एक महल को बिना उनकी किसी जानकारी के कश्मीर के एक होटल व्यवसायी को बेच दिया. निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में की है.
बता दे कंपनी ने आरोप लगाया है कि उनके पूर्व कमचारी सुरेश कुमार और सी रविंद्र ने हैदराबाद की प्रॉपर्टी को उनसे पूछे बिना कश्मीर स्थित आइरिस हॉस्पिटैलिटी के अमित अमला और अर्जुन अमला को बेच दिया. निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर ने 100 साल पुराना नजरी बाग पैलेस तीन साल पहले नजरी बाग पैलेस ट्रस्ट से खरीदा था.
POSTED BY
RANJANA