स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट ‘भाभा कवच’ सुरक्षाबलों के लिए तैयार
देश में सुरक्षाबलों के लिए स्वदेश में कारगर बुलेटप्रूफ जैकेट तैयारी कर देश के भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने अगली पीढ़ी की इस जैकेट को तैयार किया है। तो वही यह जैकेट न सिर्फ वजन में हल्की है, बल्कि विदेश से आयात की जाने वाली जैकेट की तुलना में बेहद सस्ती भी है।
बता दे इस जैकेट को परमाणु वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा के नाम पर ‘भाभा कवच’ का नाम दिया गया है। गृह मंत्रालय के अनुरोध पर बार्क के ट्रॉम्बे सेंटर ने इस जैकेट को तैयार किया है। साथ ही बता दे स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट हमारे सैनिकों को एसएलआर, इन्सास रायफल के साथ, एके-47 की गोलियों से भी बचा सकती है।
posted by : kritika