CM योगी आज से 5 दिन तक ‘पीठाधीश्वर’ की भूमिका में आएंगे नजर
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर आएंगे. सीएम योगी दोपहर 3.35 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. वो अगले पांच दिन तक गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे. यहां से वो 9 अक्टूबर की सुबह लखनऊ के लिए वापस रवाना होंगे.
सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी अगले पांच दिन तक मंदिर में प्रवास करेंगे. इस दौरान वो नवरात्र में अष्टमी की पूजा करेंगे. वहीं नवमी के दिन कन्या पूजन एवं भोज का कार्यक्रम होगा. वो कुंवारी कन्याओं का पूजन करने के बाद उन्हें भोज कराएंगे और दक्षिणा देकर विदा करेंगे. दशमी के दिन सुबह पहले तिलक होगी जिसमें भक्त उन्हें तिलक लगाते हैं और वो भक्तों को तिलक लगाते हैं. उसी दिन शाम को मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी जो मानसरोवर मंदिर जाएगी.
POSTED BY
RANJANA