मोदी और हसीना 3 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर हैं। तो वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना की बीच शनिवार को द्विपक्षीय मुलाकात होगी। इसमें भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रांसपोर्ट, कनेक्टिविटी समेत 6-7 समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। साथ ही मोदी और हसीना संयुक्त रूप से 3 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
आपको बता दे की ऐसा बताया जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच कभी नजदीकी संबंध नहीं रहे। निश्चित रूप से दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत होगी। जब हम द्विपक्षीय रिश्ते की बात कहते हैं तो इसका मतलब है कि दोनों देश संबंधों को नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक पहल करने वाले हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और हसीना के बीच विकास, सहयोग, लोगों को आपस में जोड़ने, संस्कृति और आपसी हितों के मुद्दे पर चर्चा होगी।
posted by : kritika