झारखण्ड में बोले जे. पी. नड्डा

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अलगाव-वाद के बीज अनुच्छेद 370 के कारण बोए गए थे. लेकिन प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 को हटा कर देश को एक करने का काम किया. नड्डा हजारीबाग में बूथ सह शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे.

बता दे जे. पी. नड्डा ने कहा कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री एक सप्ताह के लिए अमेरिका में थे. उस एक सप्ताह में उन्होंने भारत की जो तस्वीर दुनिया के सामने रखी, वह उभरते हुए भारत की तस्वीर थी, जिसे दुनिया ने देखा.

साथ ही यह भी कहा कि दुनिया में 193 देश हैं, उस 193 देशों में अगर 7 देशों को छोड़ दिया जाए, तो बाकी सारे देशों की जनसंख्या से ज्यादा बीजेपी की सदस्य संख्या है. इस सदस्यता अभियान में हमारे कार्यकर्ताओं ने सिर्फ नए सदस्य ही नहीं बनाये, बल्कि 1 लाख 85 हजार कार्यकर्ताओं ने एक हफ्ता विस्तारक के रूप में रहकर भी काम किया.

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *