चुनावी रण में उतरेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने अब अपनी कमर कस ली है. बीजेपी ने अपने 90 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बीजेपी को उम्मीद है कि वह सूबे में 75 से ज्यादा सीटों पर काबिज होने में काबयाब होगी. ऐसे में खबर है कि चुनावी रण में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरेंगे. वे इस दौरान हरियाणा में चार रैलियां करेंगे.
वहीं चर्चा है कि पीएम की रैलियां अहीरवाल, जाटलैंड, जीटी रोड बेल्ट और पश्चिम हरियाणा में होंगी, जिससे हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके.
बता दे हरियाणा के विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत कई कैबिनेट मंत्री पहुंचेंगे. गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में 12 रैलियों को और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 रैलियों को संबोधित करेंगे.
POSTED BY
RANJANA