‘नमस्कार सेवा’ शुरू, रखा जाएगा यात्रियों का खास ख्याल: एयर इंडिया
एअर इंडिया ने दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों के लिए ‘नमस्कार सेवा’ शुरू कर इसके तहत एअर इंडिया यात्री की मांग पर उसे एक सहायक मुहैया करवाएगी जो की विमान में बैठने तक यात्री की सहायता करेगा। इसके लिए घरेलू यात्री को 750 रु. और विदेशी यात्री को 1500 रु. भुगतान करना होगा।
तो वहीँ अब यह सर्विस बिजनेस और इकोनॉमी क्लास के पैसेंजर्स को भी मिलेगी। साथ ही एक अधिकारी ने कहा कि कई बार फीडबैक आता है कि बिजनेस और इकोनॉमी क्लास के पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा है इस तरह की ये शिकायतें दूर करने के लिए यह सेवा शुरू कर रहे हैं।इस सर्विस के लिए एयरलाइन विशेष तौर पर तीन लोगों की टीम बनाएगी। ये टीम उन पैसेंजर्स की मदद करेगी, जो namaskarsewa.in लिंक पर जाकर इस सर्विस के लिए रजिस्टर करेंगे।
तो वहीँ अधिकारी ने बताया कि इस सर्विस में इंटरनेशनल पैसेंजर्स पर ज्यादा फोकस किया जाएगा, खासतौर पर उन पैसेंजर्स पर, जो ट्रांजिट में यात्रा कर रहे होंगे, क्योंकि उन्हें एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल पर जाना होगा।
posted by : kritika