इजराइली स्पाइक ATGMs हुआ सेना में शामिल
कश्मीर में आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के मद्देनजर भारत तेजी से अपनी सेना की ताकत में वृद्धि कर रहा है. इसी के तहत भारतीय सेना में इजराइल द्वारा निर्मित ऐंटी टैंक गाइडेड मिसाइल स्पाइक को इंटीग्रेट किया जा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में इजराइल से भारतीय सेना के लिए 400 स्पाइक मिसाइल्स का सौदा किया गया था. हालांकि सेना में ऐसे करीब 6000 मिसाइल्स की जरूरत है.
विचारणीय है कि भारतीय डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ऐसी ही ऐंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का विकास कर रहा है. इस प्रोग्राम के चलते भारत ने एक बार स्पाइस मिसाल्स का सौदा रद्द कर दिया था. लेकिन स्वदेशी ऐंटी टैंक गाइडेड मिलाइल के विकास में हो रही देरी के कारण स्पाइक सौदे को फिर से किया गया, हालांकि इसकी मात्रा सीमित रखी गई है.
POSTED BY
RANJANA