प्लास्टिक का विकल्प बनेगा बांस लाखों में होगी कमाई -मोदी सरकार
प्लास्टिक पर बैन के बाद अब बांस प्लास्टिक के सामान का मोदी सरकार बड़ा विकल्प चुनने जा रही है. घर बनाने से लेकर फर्नीचर तक सब बांस के तैयार हो रहे हैं. मोदी सरकार ने इसकी खेती और बिजनेस के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है, जिसमें वो किसानों को हर पौधे पर 120 रुपये की मदद भी दे रही है. खादी ग्रामोद्योग आयोग ने बांस की बोतल को लॉन्च कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार ने बांस की खेती का बड़ा प्लान बनाया है. इससे बिजनेस की बड़ी संभावना बन रही है. इसके लिए राष्ट्रीय बैंबू मिशन बनाया गया है. ताकि इसकी खेती और बिजनेस बढ़े. हर राज्य में मिशन डायरेक्टर बनाए गए हैं. वो जिलेवार अधिकारी तय कर रहे हैं कि कौन इस काम को देखेगा. इसमें एग्रीकल्चर फॉरेस्ट और इंडस्ट्री तीन विभाग शामिल है. इंडस्ट्री इसके प्रोडक्ट की मार्केट बताएगी.
POSTED BY
RANJANA