आज करेंगे आदित्य ठाकरे अपना नामांकन दाखिल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से रोड शो के बाद आज नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इस अवसर पर शिवसेना अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर रही है. मुंबई की सड़कों पर बड़ी संख्या में शिवसैनिक उतर रहे है. आदित्य ठाकरे शिवसेना और बीजेपी के महागठबंधन के प्रत्याशी हैं.
आपको बता दे आदित्य ठाकरे को शिवसेना मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कई मंचों से कह चुके हैं कि वो शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को दिया वचन एक दिन जरूर पूरा करेंगे और शिवसेना का मुख्यमंत्री सूबे में एक ना एक दिन जरूर कुर्सी पर फिर एक बार बैठेगा.
POSTED BY
RANJANA