झारखंड को मिला पीएम किसान मानधन योजना में दूसरा स्थान,सीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में झारखंड को दूसरा स्थान मिला है जिसके तहत राज्य के सीएम रघुवर दास ने इस उपलब्धि पर किसानों को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘झारखंड को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में देशभर में दूसरा स्थान मिला है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी किसान भाई बहनों को हार्दिक बधाई.’ तो वहीँ झारखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 35 लाख किसानों के खाते में 3 हज़ार करोड़ रुपये जा रहे हैं.
साथ ही वहीं 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में हरियाणा को पहला स्थान मिला है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. इसके लिए टॉप 10 में बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश भी शामिल है.
POSTED BY : KRITIKA