भारत की युवा प्रतिभाओं की बदौलत होगा सिर्फ ‘मेक इन इंडिया’-मानव संसाधन विकास मंत्री
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि भारत के युवाओं और प्रतिभाओं में एक ऐसी ताकत, दृष्टि और क्षमता है कि आने वाले समय में देश में न कोई मेड इन चाइना और न ही कोई मेड इन जापान होगा, बल्कि सिर्फ मेक इन इंडिया होगा, महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में निशंक ने कर्नाटक की छात्रा मधुलता और राजस्थान की छात्रा दृष्टि के सवाल के जवाब में यह बात कही.
बता दे छात्राओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूछा था कि महात्मा गांधी का प्रिय विषय स्वदेशी रहा है लेकिन भारत में मेड इन चाइना काफी दिखाई देता, ऐसे में हम क्या पहल कर रहे हैं,
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि वह सोमवार को आईआईटी मद्रास के एक समारोह मे हिस्सा लेने गए थे. वहां छात्रों के कई इनोवेशनस और एक्सपेरिमेंट्स को देखा, ये अपने आप में अद्भुत थे. ये मेक इन इंडिया की दिशा में अहम कदम के प्रतीक थे. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं और प्रतिभाओं में ताकत है, दृष्टि है, क्षमता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में न कोई मेड इन चाइना होगा, न कोई मेड इन जापान होगा सिर्फ मेक इन इंडिया ही होगा.
POSTED BY
RANJANA SHRIVASTAV