ममता सरकार पर बरसते हुए अमित शाह ने दिया बड़ा ब्यान
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को दुर्गा पूजा और नवरात्रि की बधाई दीं तो वहीँ साथ ही उन्होंने देश में दूसरी बार बीजेपी को जीत दिलाने के लिए बंगाल की जनता का आभार जताते हुए कहा कि इस जीत में पश्चिम बंगाल की जनता का बड़ा योगदान है.
इस मौके पर उन्होंने जनता पार्टी के नेता रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए धारा 370 का जिक्र किया और कहा की, ”बंगाल और धारा 370 का चोली दामन का साथ है क्योंकि बंगाल के ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सबसे पहले इसके खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने ही कहा था एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे”साथ ही अमित शाह ने इस दौरान जनता से ‘जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है’ वाला नारा भी लगावाया.
आपको बता दे एनआरसी पर जनजागरण अभियान के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा बंगाल में एनआरसी को लेकर गलत-गलत जानकारी फैलाई जा रही है साथ ही कहा की हम एक भी घुसपैठिए को इस देश में रहने नहीं देंगे उसे चुन-चुनकर बाहर कर देंगे.
POSTED BY : KRITIKA