इनकम टैक्स में सरकार दे सकती है बड़ी छूट
कॉरपोरेट टैक्स घटाने के बाद अब सरकार इनकम टैक्स में कटौती करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्रालय में इसको लेकर अब बैठकों की व्यवस्था चल रही+ है.
बता दें कि डायरेक्ट टैक्स में बदलाव को लेकर टास्क फोर्स ने अपनी सिफारिश पिछले महीने सौंप दी थी और उस सिफारिश को आधार बनाते हुए इसमें बदलाव की समीक्षा की जा रही है कि आखिर किस तरीके से इनकम टैक्स में बदलाव किया जाए.
बताते चले इसका मुख्य मकसद छोटे और मझोले टैक्सपेयर्स को राहत देना है. राहत मिलने से उनके पैकेट में ज्यादा पैसे आएंगे और ज्यादा पैसे आने से डिमांड बढ़ेगी.
POSTED BY
RANJANA SHRIVASTAV