नई परमाणु और हाइपरसोनिक मिसाइलों का किया प्रदर्शन -चीन

चीन में कम्युनिस्ट शासन की स्थापना को आज 1 अक्टूबर को 70 साल पूरे हो गए हैं. बीजिंग में मंगलवार को जोर-शोर से इसका जश्न मनाया गया. इस मौके पर बढ़ती राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों के बीच बड़ी संख्या में परेड निकाली गई. अपने मुख्य हथियारों को छिपाकर रखने वाले चीन ने इस परेड में नई परमाणु और हाइपरसोनिक मिसाइलों का प्रदर्शन किया. नेशनल डे परेड में चीन ने एक ऐसी मिसाइल भी दिखाई, जो अमेरिका को महज 30 मिनट में तबाह कर सकती है.

बता दे दुनिया की ये सबसे शक्तिशाली मिसाइल एक साथ 10 परमाणु हथियारों को ढो सकती है और एक ही बार में 10 टारगेट को हिट कर सकती है. ये ठोस ईंधन से चलने वाली, रोड-मोबाइल, अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक परमाणु मिसाइल है.

POSTED BY
RANJANA SHRIVASTAV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *