IAF चीफ बनते ही भदौरिया का बड़ा ब्यान
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया है. तो वहीँ एयर चीफ मार्शल बनते ही उन्होंने पाकिस्तान और चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि राफेल के कारण भारत चीन और पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा.
वहीँ भदौरिया के वायुसेना प्रमुख बनने के अगले हफ्ते भारतीय वायुसेना के बेड़े में दुनिया का बेहतरीन लड़ाकू विमान भी शामिल होने जा रहा है. आपको बता दे एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया पहले राफेल लड़ाकू विमान खरीद टीम के चेयरमैन भी रहे हैं. वह अब तक 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ा चुके हैं. साथ ही भदौरिया ने कहा है कि राफेल का शामिल होना देश और वायुसेना के लिए महत्वपूर्ण है. राफेल की तकनीक हमारे लिए गेम चेंजर होगी.
एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने आगे कहा कि मौजूदा हालत की चुनौतियों से निपटने के लिए वायुसेना पुरी तरह तैयार है.