एयरएशिया इंडिया कर रही अपनी उड़ान को और फैलाने की तैयारी
कम किराये में विमान सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन एयरएशिया इंडिया को विदेशी उड़ान शुरू करने की अनुमति का इंतजार है, लेकिन कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अपने बेड़े में 17 और विमान शामिल करने की योजना बनाई है। विमान के पास इस समय 23 विमान है और चालू वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी 17 और विमान अपने बेड़े में शामिल करने वाली है।
बता दे एयरएशिया इंडिया के सीओओ संजय कुमार ने आईएएनएस को बताया, “घरेलू उड़ान सेवा के पांच साल पूरे करने के बाद 23 विमानों के अपने बेड़े के साथ अब हम इस साल के अंत तक अंतर्राष्ट्रीय परिचालन की आवश्यक अनुमति मिलने की उम्मीद करते हैं।” उन्होंने कहा, “हम 17 और विमान 2019-20 में अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रहे हैं।”