दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण का उद्धघाटन करेंगे -केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण का लोकार्पण करेंगे. 1700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस 6 लेन नेशनल हाईवे -9 से अब जनता का सफर आसान होगा.
पिलखुवा स्थित राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में नितिन गडकरी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कार्यक्रम में पहुंचकर करेंगे शिरकत. कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और विजय पाल सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.
बता दे डासना और हापुड़ के बीच सड़क का विस्तार, जो एक्सप्रेसवे का हिस्सा नहीं है, वह टोल फ्री होगा. इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से महज एक घंटे में मेरठ पहुंचा जा सकेगा.