RBI ने लक्ष्मी विलास बैंक पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप
भारतीय रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के खिलाफ प्रॉम्प्ट करेक्विटव ऐक्शन फ्रेमवर्क में डाल दिया है। तो वहीँ बैड लोन के बढ़ते उच्च स्तर, जोखिमों के प्रबंधन के लिए पर्याप्त पूंजी की कमी और परिसंपत्तियों पर नकारात्मक रिटर्न की वजह से आरबीआई ने यह कदम उठाया सह ही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के एलवीबी के बोर्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज करने और धन की हेराफेरी का आरोप लगने के बाद आरबीआई ने शीघ्र ही इस पर एक्शन लिया है।
ऐसा माना जा रहा है की नियामक कार्रवाई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का एलवीबी संग प्रस्तावित विलय पर संदेह है। एलवीबी का कहना है कि RBI ने ‘उच्च एनपीए, अपर्याप्त पूंजी के खतरे, संपत्ति अनुपात (CRAR) और कॉमन इक्विटी टियर 1 (CET 1), लगातार दो वर्षों के लिए संपत्ति पर नकारात्मक रिटर्न के कारण कार्रवाई की है।’