देश पर ड्रोन हमले का खतरा,शुरू हुई जैमर लगाने की तैयारी
पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन और आतंकी हमले के अलर्ट को देखते हुए देश के 100 एयरपोर्ट को रेड जोन में शामिल कर दिया गया है तो वहीँ इनमें से 61 एयरपोर्ट्स पर सीआईएसएफ तैनात किये गए है और बाकी के 39 एयरपोर्ट की सुरक्षा संबंधित राज्यों की पुलिस के हवाले है। इसके अलावा न्यूक्लियर एवं स्पेस से जुड़े संस्थान, पावर प्लांट, संवेदनशील सरकारी भवन और रक्षा उत्पाद यूनिट्स भी रेड जोन में आ गई हैं।
साथ ही यहां पर ड्रोन को मार गिराने के लिए चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है जिसके तहत एयरपोर्ट और संवेदनशील भवनों के आसपास ड्रोन को निष्क्रिय करने के लिए जैमर तकनीक की मदद ली जाएगी।
साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी को लेकर देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा बड़ा दी है तो वहीँ मौजूदा समय में जिस तरह के इंटेलीजेंस इनपुट आ रहे हैं, उनमें ड्रोन से हमला करना भी एक बड़ा खतरा है।