सबसे अधिक ऐक्टिव इंटरनेट यूजर्स भारत में, पहले स्थान पर चीन
दुनिया में ऐक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या के लिहाज से चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है तो वहीँ वित्त वर्ष 2019 के अंत तक देश में मासिक आधार पर 45.1 करोड़ ऐक्टिव इंटरनेट यूजर्स थे। इंटरनेट ऐंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में इंटरनेट की अवेलेबिलिटी 36 पर्सेंट इलाकों तक सीमित है। इसके विस्तार से यूजर्स की संख्या और बढ़ेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 45.1 करोड़ यूजर्स में 38.5 करोड़ की आयु 12 वर्ष से अधिक है।शहरी इलाकों में 19.2 करोड़ यूजर्स हैं। इनकी संख्या ग्रामीण क्षेत्रों के यूजर्स से अधिक है। हालांकि, शहर और गांव में आबादी की असमानता के चलते इंटरनेट पेनिट्रेशन के लिहाज से अर्बन इंडिया का यूजर पर्सेंटेज काफी ज्यादा है।
तो वहीँ रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट यूजर्स में महिलाओं की संख्या पुरुषों से कम है। देश में 25.8 करोड़ पुरुष इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीँ महिलाओं की संख्या इसकी आधी है।