थर-थर कापेंगे दुश्मन,भारत को मिलेगा आधुनिक F-21 लड़ाकू विमान
अमेरिकी वायुसेना की लाइफलाइन मानी जानेवाली लाकहिड मार्टिन कंपनी ने एलान किया है कि वह अति आधुनिक एफ-21 लड़ाकू विमान केवल भारत को देने के लिए तैयार है तो वही आपको बता दे की भारतीय वायुसेना एफ-21 को खरीदने का फैसला करती है तो कंपनी इसे दुनिया के किसी दूसरे देश को नहीं देगी। साथ ही उसका मानना है कि नये राफेल लड़ाकू जेट और तेजस विमानों के साथ एफ-21 की तिकड़ी भारतीय वायुसेना को न केवल बेहद ताकतवर बल्कि मारक भी बनाएगी।
साथ ही आपको बता दे की भारतीय वायुसेना की ओर से विमानों की खरीद प्रक्रिया शुरू करने के लिए जारी की गई आरएफआइ में एफ-21 ने भी अपना प्रस्ताव दिया है।