एमपी सरकार करेगी सिंगल सिनेमा को कई स्क्रीन में बदलने को प्रोत्साहित
मप्र सरकार ने निवेश को तेजी से बढ़ाने के लिए कई सेक्टरों पर एक साथ काम करना शुरू कर दिया है तो वहीँ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के साथ मल्टीप्लेक्स व सिनेमा व्यवसाय से जुड़े उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की। इसमें मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि उनकी क्या योजना है? फिक्की के रूपरेखा बताने के बाद तय हुआ कि उद्योग विभाग मल्टीप्लेक्स के क्षेत्र में निवेश और सिंगल सिनेमा को कई स्क्रीन्स वाले सिनेमा में बदलने की नीति को जल्द अमल में लाएगी तो वहीँ इससे सर्विस सेक्टर के इस क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को बल मिलेगा।
सरकार इस क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों को प्रोत्साहन राशि दे सकती है, जो कम से कम पांच करोड़ रुपए तक होगी। हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।