जीएसटी रिफंड की लागू हुई नई व्यवस्था
जीएसटी रिफंड की नई व्यवस्था आज से लागू हो गई है. इस फैसले से एक्सपोर्टर्स और कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी. यद्यपि आज से पहले के रिफंड एप्लीकेशन को मैन्युअल तरीके से प्रोसेस किया जाएगा. GSTN ने इस सिस्टम को खुद डेवलप किया है. वहीं इसे इंटीग्रेट करने में इन्फोसिस ने मदद की हैं.
आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई को जीएसटी रिफंड के लिए समय सीमा निर्धारित करने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में, एमएसएमई के सभी जीएसटी रिफंड का भुगतान आवेदन करने की तारीख से 60 दिन में करना सुनिश्चित किया जाएगा.