पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करेगी ममता
कुछ समय पहले तक पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगातार आक्रामक और आग उगलने वाली वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के तेवर इन दिनों बदले हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीँ बीजेपी व उसके शीर्ष नेतृत्व पर उनका आक्रमण न सिर्फ कम हुआ है, बल्कि पिछले दिनों वह पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सौहार्दपूर्ण माहौल में मिलती दिखाई दीं।
आपको बता दे सियासी गलियारे में ममता में आए इस बदलाव को लेकर अलग-अलग तरीके से देखा जा रहा है तो वहीँ लोकसभा चुनाव के नतीजों और अनुच्छेद 370 के बाद बने माहौल को देखते हुए ममता ने अपने तेवरों में थोड़ी नरमी दी है। कहा जा रहा है कि साल 2021 में होने वाले राज्य के चुनावों को देखते हुए ममता ने फिलहाल अपना सारा फोकस प्रदेश के विकास, राज्य के मुद्दों, केंद्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा अपने हिस्से में फंड और योजनाएं लाने पर लगा दिया है।