स्पाइसजेट खरीद सकती है 100 एयरबस
स्पाइसजेट विस्तार की योजना के तहत एयरबस एसई कंपनी से विमान खरीद सकती है। तो वहीँ स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने विमानों की संख्या नहीं बताई लेकिन, कहा कि डील करेंगे तो कम से कम 100 विमानों का ऑर्डर दिया जाएगा। 2018 की कीमतों के आधार पर 100 एयरबस की वैल्यू 10 अरब डॉलर (71,000 करोड़ रुपए) होगी।
अजय सिंह ने यह भी कहा है कि जब से बोइंग के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल शुरू किया तब से मुश्किल में आ गए। बोइंग के मौजूदा संकट ने दिक्कतें और बढ़ा दीं तो वहीँ बोइंग के मैक्स विमानों की उड़ान जल्द शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं। यह स्पाइसजेट का सबसे बड़ा दर्द है। इन विमानों पर रोक की वजह से जो नुकसान हुआ उसके हर्जाने के लिए बोइंग से बात चल रही है।