दुनिया की 250 सम्मानित कंपनियों की जारी हुई लिस्ट
फोर्ब्स ने दुनिया की 250 सबसे सम्मानित कंपनियों की इस साल की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है, इसमें देश की आईटी कंपनी इन्फोसिस तीसरे नंबर पर है। अमेरिका की ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी वीजा टॉप पर और इटली की कार कंपनी फेरारी दूसरे नंबर पर है। इन्फोसिस ने इस साल 28 पायदान की छलांग लगाई। पिछले साल यह 31वें नंबर पर थी।
आपको बता दे लिस्ट में अमेरिका की सबसे ज्यादा 59 कंपनियां शामिल हैं। इसके बाद जापान, चीन और भारत का नंबर है। इन तीनों देशों की कुल 82 कंपनियों ने लिस्ट में जगह बनाई। पिछले साल ये संख्या 63 थी। कुल 250 कंपनियों में करीब 50% एशिया की हैं। इन्फोसिस समेत कुल 18 भारतीय कंपनियां शामिल हैं। टीसीएस 22वें नंबर पर है।