मलेरिया के बढ़ते प्रकोप से छुटकारा दिलाएगा चीनी पौधा
चीन के अत्यधिक ठंडे क्षेत्र में पाया जाने वाला मलेरियारोधी पौधा आर्टिमिसिया अनुआ अब भारत के गर्म स्थानों में भी उग सकेगा। बीएचयू के वनस्पति विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने टिशू कल्चर के जरिए इसकी प्रकृति में बदलाव कर दिया है। इस पौधे की पत्ती का काढ़ा काफी फायदेमंद है और इसमें एलर्जीरोधी तत्व पाए गए हैं।
आपको बता दे आर्टिमिसिया अनुआ को प्रयोगशाला में सफलतापूर्वक उगाने का प्रयोग वनस्पति विभाग की प्रो. शशि पाण्डेय के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान पौधे में आर्टिमिसिया रसायन समुचित मात्रा में मौजूद रहा।
इसे पराबैगनी किरणों से उपचारित किया गया तो रसायन की मात्रा दोगुनी हो गई। इसे क्षारीय भूमि में भी उगने लायक बना लिया गया है। इसकी खेती बंजर जमीन पर भी की जा सकेगी। औषधीय पौधे की पत्तियों व फूल से मस्तिष्क ज्वर व मलेरिया की दवा बनाई जाती है। मलेरिया के बैक्टीरिया इस दवा के खिलाफ अभी प्रतिरोधी क्षमता विकसित नहीं कर पाए हैं। आर्टिमिसिया की प्रजातियों में अनुआ विशेष है।