राजनाथ ने बालाकोट में फिर शुरू हुए आतंकी कैम्पों पर दिया ब्यान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी कैम्पों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बालाकोट में एयरस्ट्राइक के बाद फिर शुरू हुए आतंकी कैम्पों को दोबारा तबाह करने के लिए सेना तैयार है। हमारी सेना, वायुसेना और नौसेना ने अब तक कई आतंकी साजिशों को ध्वस्त किया है।
रक्षा मंत्री ने चेन्नई पोर्ट पर कोस्टगार्ड के लिए नए पेट्रोलिंग जहाज आईसीजीएस वराह को कमीशंड किया तो वहीँ कार्यक्रम के बाद राजनाथ से पत्रकार ने पूछे सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘‘चिंता मत करो, हम पूरी तरह तैयार हैं।’’ पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्रालय से आतंकी अलर्ट को गंभीरता से लेने की बात कही थी। इसके सवाल पर राजनाथ ने कहा कि हमारे देश की सुरक्षा को लेकर कई तरह की चुनौतियां हैं। उनसे निपटने के लिए हमारे जवान सक्षम हैं।
आपको बता पंजाब पुलिस ने 22 सितंबर को तरनतारन से 4 आतंकी गिरफ्तार किए थे। पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में बड़े धमाकों की साजिश रच रहे हैं। 9 और 16 सितंबर के बीच करीब 8 चीनी ड्रोन से 80 किलो विस्फोटक सामग्री पंजाब भेजी गई।