सीएम नीतीश कुमार देंगे जिलेवासियों को 178 करोड़ रुपये की सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिलेवासियों को 178 करोड़ रुपये उपहार में देंगे। इनमें 105 करोड़ की लागत से बिहार का पहला वानिकी महाविद्यालय और 76 करोड़ 13 लाख 34 हजार की लागत से निर्माण होने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।
मुख्यमंत्री लगभग 12 बजे हेलीकॉप्टर से सफियाबाद स्थित एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इस सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे। इसी बीच मुख्यमंत्री वीवीआईपी और स्थानीय नेता से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पुलिस केंद्र के जवानों द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद सड़क मार्ग होते हुए मुख्यमंत्री पोलो मैदान पहुंचेंगे। जहां वानिकी महाविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे।