गृहमंत्री शाह से अमरिंदर सिंह ने कहा ड्रोन से हथियार भेजने पर कराई जाए जांच
पंजाब के तरनतारन से पकड़े गए आतंकियों को हथियारों की खेप भेजने में ड्रोन का इस्तेमाल होने पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई चुनौती का तुरंत हल निकालने को कहा है तो वहीँ उन्होंने लिखा की ‘बौखलाए पाक की ओर से ड्रोन के जरिए हथियार गिराना नई व भयावह चुनौती है।
आपको बता दे अमित शाह इस चुनौती को जल्द से जल्द निपटना सुनिश्चित बनाएंगे।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि घटना की पुनरावृति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।