5G सपोर्ट और यूनिक फीचर्स के साथ मिलेगा MI 9 PRO

Mi 9 Pro 5G को लॉन्च कर दिया गया है तो वहीँ यह शाओमी ब्रांड का दूसरा 5जी स्मार्टफोन है। 5जी सपोर्ट के अलावा शाओमी मी 9 प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है साथ ही हैंडसेट में तीन रियर कैमरे, 40 वॉट फास्ट चार्जिंग, मीयूआई 11 और वेपर चेंबर कूलिंग सपोर्ट है।

मी 9 प्रो 5जी की कीमत 3,699 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। स्मार्टफोन के 8 जीबी + 256 जीबी, 12 जीबी + 256 जीबी और 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 3,799 चीनी युआन (करीब 38,000 रुपये), 4,099 चीनी युआन (करीब 41,100 रुपये) और 4,299 चीनी युआन (करीब 43,100 रुपये) है।
फीचर्स :
डुअल-सिम मी 9 प्रो के फोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। यह वाटरड्रॉप नॉच और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम दिए गए हैं। तो वहीँ 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। यह 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। मी 9 प्रो 5जी का रियर कैमरा प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने एफ/ 2.2 अपर्चर वाले Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX481 सेंसर है। तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *