BJP-JDU तलाश रहे अलग-अलग रास्ते
झारखंड में सत्ता की लड़ाई के दिन करीब आ गए हैं तो वहीँ विधानसभा चुनाव के एलान के पहले बिहार के नेताओं का रांची आना-जाना बढ़ गया है। माना जा रहा है कि मतदान की तिथियों के एलान के साथ ही बिहार की लड़ाई भी पूरी तरह पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची में शिफ्ट हो जाएगी। खास बात यह भी है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी व जनता दल यूनाइटेड झारखंड में अलग-अलग रास्ते तलाश रहे हैं।
आपको बता दे पिछली बार चुनाव आयोग ने 25 अक्टूबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी थी। यदि इस बार भी ऐसा हुआ तो सहयोगियों की तलाश, गठबंधन पर बातचीत और सीटों की हिस्सेदारी तय करने के लिए अब केवल महीने भर बाकी रह गए हैं। ऐसे में बिहार की भी सियासत झारखंड के मिजाज से ही आगे बढ़ रही है।
तो वहीँ जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की ओर बढ़ रहे नीतीश कुमार ने झारखंड से उम्मीदें पाल रखीं हैं। झारखंड में जेडीयू व बीजेपी की राहें अलग-अलग हैं तो वहीँ बीजेपी ने वहां अपने वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव को सह प्रभारी बना दिया है।